Top News

सरसी में चोरों का आतंक एक ही रात 4 मंदिरों में चोरी

सरसी से सोनू कुमार झा की रिपोर्ट

पूर्णिया: सरसी थाना क्षेत्र में एक ही रात चोरों ने 4 मंदिर में भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोर ने बालाजी मंदिर से दानपात्र से नकदी तथा बालाजी के करीब चालीस से ज्यादा चांदी के छत्तर, पायल, मुकुट, सोने का हार भी चोरी कर लिया। इसके अलावे सरसी बाजार स्थित बड़ी बजरंगबली मंदिर, दुर्गा मंदिर, अंजनी माता मंदिर भोलेनाथ मंदिर में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया। इन सभी जगहों से दान पात्र से नगद सहित लाखो की चोरी हुई है


बुधवार सुबह जब श्रद्धालु पूजा-अर्चना करने पहुंचे तो मंदिर का ताला टूटा पाया। जिसके बाद खबर आग की तरह फैल गई। फिर एक के बाद सभी जगह से चोरी की सूचना मिलने लगी।जिसके बाद ग्रामीण सहित हिंदूवादी संगठन सड़को पर उतर आए है और प्रदर्शन कर रहे है


इस बाबत पुजारी नवल किशोर के द्वारा सरसी थाना में आवेदन दिया गया है। वहीं सरसी थाना प्रभारी हैदरी व एसआई एस एन ए रिजवी ने बताया कि आवेदन के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी गई है। ग्रामीणों ने बताया कि मंदिरों में चोरी की घटना इससे पूर्व भी हो चुकी है जिसमें पुलिस के हाथ अभी तक कुछ हाथ नहीं लग पाया फिर दोबारा 15 साल बाद वही कहानी दोहराई जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post