Top News

सड़क हादसे में युवक की मौत आगजनी सड़क जाम

नालंदा: गिरियक थाना क्षेत्र के काली विगहा के समीप सड़क पार करने के दौरान तेज रफ्तार हाईवा की चपेट में आने से एक युवक मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान सोहसराय थाना क्षेत्र के लोहगानी निवासी स्वर्गीय सीताराम पासवान का पुत्र गौतम कुमार है । मौत के बाद मुआवजे की मांग को लेकर लोगों ने सोहसराय चौक करुणाबाग मोड़ पर टायर जलाकर सड़क जाम कर दिया।परिजनों ने बताया कि युवक अपने घर से राजमिस्त्री के साथ काम करने के लिए बस पर सवार होकर गिरियक गया था


जहां बस से उतरने के बाद सड़क पार करने के दौरान तेज रफ्तार अनियंत्रित हाईवा ने युवक को कुचल दिया। जिससे मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही घर वालों में कोहराम मच गया। मृतक शिशुपाल और गौतम की शादी मार्च महीने में होने वाली थी। सड़क जाम की सूचना मिलते ही सोहसराय थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद मौके पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर जाम हटवाया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post