Top News

नदी में तैरता युवक का शव हुआ बरामद

पूर्णियां से बालमुकुन्द यादव की रिपोर्ट

पूर्णिया: धमदाहा थाना क्षेत्र के कोशी नदी में डूबकर एक शख्स की मौत हो गई।मृतक की पहचानमनोज भगत (30 वर्ष) पिता रामलोचन भगत के रूप में हुई है।बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के रामसती घाट पर पानी मे तैरता एक शख्स का शव मिलने के बाद आसपास के लोग जुटने लगे। वही परिजन भी आकर युवक की पहचान की


परिजनों ने बताया कि मृतक मनोज भगत सोमवार से ही घर से गायब था। जिसकी तलाश आसपास और रिस्तेदारो में की जा रही थी। शव मिलने की सूचना पर मनोज के रूप में इसकी पहचान की


 मृतक ने आत्महत्या की है या हत्या हुई है यह अभी अनबुझ पहेली बनी हुई है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु पूर्णिया मेडिकल कॉलेज भेज दिया है।परिजन ने बताया कि मृतक की शादी 2 वर्ष पहले हुई थी। मृतक का एक भी संतान नही है। मजदूरी कर वह अपना जीवन यापन करता था।

Post a Comment

Previous Post Next Post