पूर्णियां से बालमुकुन्द यादव की रिपोर्ट
पूर्णियां : के.नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत चंपानगर - कचहरी बलुवा सड़क मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर और बाइक सवार की आमने सामने टक्कर हो गई। जिससे बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वही ट्रैक्टर के नीचे फस गई और चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया
घटना की सूचना पुलिस को मिलने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु पूर्णिया भेज दिया है। मृतक की पहचान सुनील कुमार शर्मा (24 वर्ष) के रूप में की गई है
मृतक के परिजनों ने बताया कि सुनील कचहरी बलुवा अपने रिस्तेदारो से मिलने गया था। रात में बाइक से वापस घर लौटने के क्रम में सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रेक्टर ने ठोकर मार दिया। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई
मृतक सुनील अविवाहित था, अपने घर में ही किराना दुकान चलाता था। तथा परिवार में कमाने वाला अकेला व्यक्ति था।
Post a Comment