Top News

बैसा में मतदाता जागरूकता को ले शिक्षकों ने निकाली बाइक रैली

 

बैसा /सिटी हलचल न्यूज 

पूर्णियां : जिला पदाधिकारी के आदेशानुसार आगामी 11 नवम्बर को विधानसभा चुनाव में मतदाताओं की प्रतिशत बढ़ाने को लेकर शनिवार को स्वीप कार्यक्रम के तहत बीआरसी से शिक्षकों ने मतदाता जागरूकता बाइक रैली निकाली। जिसे बीईओ संगीत कुमारी ने हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया। रैली बीआरसी से प्रखंड मुख्यालय, रौटा बाजार, सहित अन्य जगहों का भ्रमण करते  हुए पुन: मुख्यालय पहुंच कर संपन्न हो गयी


रैली के अवसर पर बैनर एवं पोस्टरों के माध्यम से आम मतदाताओं को शांतिपूर्वक एवं निर्भीक होकर अवश्य अपने मताधिकार का प्रयोग मतदान के दौरान करने के लिए प्रेरित किया। रैली में विभिन्न संकुल संसाधन केन्द्र के समन्वयक, संबंधित विद्यालयों के प्रधान आदि शामिल थे। रैली में मुख्य रूप से बीईओ संगीत कुमारी, एमडीएम पदाधिकारी - गौतम बैठा, शिक्षक संघ के प्रखंड सचिव - आदिल अनवर, शिक्षक - मो गुलफाम, मो शाकिब अतहर, मो ज़ुबैर अनवर, बैधनाथ सिंह, मो बाबर आदि मौजूद थे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post