किशनगंज /सिटी हलचल न्यूज
मुस्लिम बहुल किशनगंज जिले की चार विधान सभा सीट पर 11 नवंबर को मतदान होगा ।वही रविवार को प्रचार का आखिरी दिन है उससे पहले असदुद्दीन ओवैसी ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है ।मुस्लिम वोटों को अपने पाले में करने के लिए असदुद्दीन ओवैसी कोई कसर नहीं छोड़ रहे है ।अपनी सभाओं में भीड़ को संबोधित करते हुए ओवैसी लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,नीतीश कुमार,अमित शाह,तेजस्वी यादव, राहुल गांधी पर निशाना साध रहे है ।शनिवार को असदुद्दीन ओवैसी ने ठाकुरगंज विधान सभा क्षेत्र के एम एच आजाद कॉलेज में पार्टी के उम्मीदवार गुलाम हसनैन के समर्थन में भीड़ भरी सभा को संबोधित करते हुए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम नीतीश कुमार के साथ साथ राजद नेता तेजस्वी यादव पर जोरदार निशाना साधते हुए कहा कि अगर कोई अपने आपको वक्त का नमरुद, फिरौन और यजीद समझ रहे है तो सुन लो ,तुम अगर फिरौन हो तो मूसा आयेगा, अगर यजीद हो तो हुसैन आयेगा . तुम अगर जालिम हो तो टीपू सुल्तान आएगा ,तुम अगर अंधेरा हो तो पतंग छाप नूर लाएगा।उन्होंने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि वो कहते है कि सरकार बदलो सऊद साहब को मत बदलो ,उन्होंने कहा कि 20 साल से नीतिश कुमार मुख्यमंत्री है तो क्या नितीश कुमार को हमने मुख्यमंत्री बना दिया।उन्होंने कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी का बिना नाम लिए तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस का एक सांसद मुझे बहुरूपिया कहता है तो सुनो जालिमों मेरी जात में मुसलमान हूं और पूरा सीमांचल मेरा घर है ।इस दौरान भीड़ का जोश जबरदस्त हाई था ।


Post a Comment