पूर्णिया/सिटिहलचल न्यूज
सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता और कांग्रेस पार्टी के पूर्व विदेश मंत्री एवं कानून मंत्री रहे सलमान खुर्शीद का जोरदार स्वागत वरिष्ठ नेता डॉक्टर इरशाद अहमद खान के निवास स्थान पर किया गया। इस मौके पर उपस्थित पार्टी के वरिष्ठ नेता रंजन सिंह मोहम्मद अलीमुद्दीन गौतम वर्मा इंजीनियर आनंदी यादव सहित अन्य कार्यकर्ताओं का हौसला अफजाई करते हुए सलमान खुर्शीद ने कहा की बिहार का विधानसभा चुनाव संविधान और लोकतंत्र बचाने को लेकर है। इसलिए सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर महागठबंधन की उम्मीदवार को जीताने मैं अपनी पूरी ताकत लगा दे
कार्यकर्ता लोगों से सीधा संपर्क स्थापित करें और महागठबंधन का जो मेनिफेस्टो है उसे पर चर्चा करें। उन्होंने कहा की कार्यकर्ता लोगों को यह भी बताएं की 20 वर्षों के एनडीए के शासनकाल में एक भी उद्योग स्थापित नहीं हुआ रोजगार के अवसर नहीं मिले पलायन नहीं रुका। और भ्रष्टाचार चरम पर है आम लोग परेशान हैं। उन्होंने माननीय राहुल गांधी जी की आवाज की नफरत के बाजार में मोहब्बत का पैगाम लेकर हम आए हैं को बताने का कम कीजिए
उन्होंने कहा कि पहले चरण के चुनाव महागठबंधन के पक्ष में गया है इसी से एनडीए के नेता बौखला गए हैं और अनाप-शनाप टिप्पणी अपने हार को देख वक्तव्य दे रहे हैं। उन्होंने पूर्णिया जिला के कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के जुनून जज्बा को देख प्रफुल्लित हुए और आश्वासन दिए कि जब भी आवश्यकता पड़ेगी उनका दरवाजा हमेशा खुला रहेगा। उनके द्वारा दिए गए टिप्स कार्यकर्ताओं के लिए संजीवनी बूटी का काम कर रही है।



Post a Comment