Top News

पत्रकार की मां की प्रथम पुण्यतिथि मनाई गई

 

आलमनगर /सिटी हलचल न्यूज 

मधेपुरा :आलमनगर नगर पंचायत स्थित वार्ड नंबर 12 निवासी पत्रकार कन्हैया महाराज की मां पूर्व वार्ड सदस्य अहिल्या देवी की प्रथम पुण्यतिथि उनके निज आवास पर मनाई गई। वही इस दौरान कई समाज सेवी राजनीतिक पार्टी के सदस्य द्वारा पुष्प अर्पित कर पुण्यतिथि मनाई गई, वही इस दौरान भूतपूर्व फौजी जवाहर महाराज ने बताया कि स्वर्गीय अहिल्यादेवी अपने कार्यकाल में कई ऐसे कार्य किए हैं जो भूलने योग या नहीं है। दक्षिणी पंचायत के पूर्व उप मुखिया पंकज कुमार शर्मा ने बताया कि स्वर्गीय अहिल्यादेवी अपने कार्यकाल में कई ऐसे कार्य किए हैं जो की आज के समय में संभव नहीं है


कई अपने वार्ड के कई ऐसे गरीब परिवारों को राशन कार्ड वृद्धापेंशन, विधवा पेंशन, निशक्त पेंशन,  व सड़क का निर्माण किया जो भूलने योग्य नहीं है।मौके पर आलमनगर दक्षिणी पैक्स अध्यक्ष चंद्रशेखर चौधरी उर्फ चंदन चौधरी ने बताया कि स्वर्गीय अहिल्यादेवी कई वर्षों से समाज की सेवा करती आ रही थी। मौके पर पत्रकार राजेश सिंह, बृजेश कुवर, संतोष झा, पत्रकार अभिषेक आचार्य, शिक्षक रंजीत झा, शंकर महाराज, पूर्व शिक्षक लखनलाल महाराज, रुजील शर्मा, जदयू नेता कालीचरण चौधरी, जदयू नेता रामोतार चौधरी, कांग्रेस पूर्व प्रखंड अध्यक्ष महेश मोहन झा, आदि कई राजनीतिक कार्यकर्ता व सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे

Post a Comment

Previous Post Next Post