मुरलीगंज/मिथिलेश कुमार
मधेपुरा : मीरगंज चौक से होकर गुजरने वाले एनएच-107 पर बायपास मार्ग को तो चालू कर दिया गया है, लेकिन पुराने एनएच पर वापस जाने के लिए पेट्रोल पंप के समीप बनाए गए ढलान ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। मुरलीगंज बाजार की ओर जाने वाले अधिकांश लोग आज भी पुराने मार्ग का ही उपयोग करते हैं, क्योंकि बाजार की हर मुख्य दुकान एवं आवागमन इसी पुराने रास्ते पर निर्भर करता है। मीरगंज चौक के पास पुराने एनएच पर उतरने के लिए जो ढलान बनाया गया है, वह फिलहाल दुर्घटना का बड़ा कारण बन चुका है। ढलान पर सिर्फ मिट्टी डालकर छोड़ दिया गया है, जिस पर बस और ट्रक जैसे भारी वाहनों के चढ़ने-उतरने से गहरे गड्ढे बन गए हैं। इससे ई-रिक्शा, ऑटो, बाइक जैसे छोटे वाहनों के लिए चढ़ना-उतरना बेहद मुश्किल हो गया है
ढलान के दोनों ओर गहरी खाई बनी हुई है, जिसमें बारिश का पानी भरा रहता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जरा सी अनियंत्रण की स्थिति में वाहन सीधे खाई में गिर सकता है और ऐसी स्थिति में किसी की जान बचना कठिन हो जाएगा। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस ढलान पर रोजाना कोई न कोई वाहन फिसलता या पलटता है। कई बार बाइक सवार चोटिल हो चुके हैं। इसके बावजूद अभी तक कोई स्थायी सुधार नहीं किया गया है।
अधिकारियों की नजर से नहीं बचा, फिर भी कार्रवाई नहीं
मुरलीगंज से मधेपुरा की ओर जाने वाले ब्लॉक, थाना, बिजली विभाग, शिक्षा विभाग एवं अन्य सरकारी पदाधिकारी प्रतिदिन इसी रास्ते से गुजरते हैं। जिले के वरीय अधिकारी भी इसी रास्ते का उपयोग करते हैं, लेकिन ढलान की खतरनाक स्थिति पर किसी ने ध्यान नहीं दिया है। स्थानीय लोगों ने एनएच निर्माण कंपनी पर भी गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि बायपास चालू करने के बाद पुराने सड़क से जुड़ाव के लिए अस्थायी ढलान तो बना दिया गया, पर उस पर पिचिंग नहीं की गई और न ही ढलान को स्थायी रूप से मजबूत किया गया। लोगों ने आशंका जताई है कि अगर ढलान को जल्द ठीक नहीं किया गया तो किसी भी दिन बड़ा हादसा हो सकता है।


Post a Comment