Top News

कोहरे के कारण कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित, पूर्व मध्य रेल ने जारी की सूची

पटना/सिटी हलचल न्यूज 

सर्दियों में पड़ने वाले घने कोहरे को देखते हुए पूर्व मध्य रेल ने यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए 1 दिसंबर 2025 से 28 फरवरी 2026 तक कई महत्वपूर्ण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया है। रेल प्रशासन ने बताया कि मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों में दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है, ऐसे में संरक्षित रेल परिचालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कुछ ट्रेनों को पूर्णतः रद्द किया गया है, कुछ की सेवाओं में दिनों की कटौती की गई है, जबकि कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द कर संचालन में संशोधन किया गया है।जारी अधिसूचना के अनुसार प्रयागराज- मुजफ्फरपुर, वीरांगना लक्ष्मीबाई-कोलकाता, उपासना एक्सप्रेस, मालदा टाउन-नई दिल्ली, बरौनी-अम्बाला हरिहर, जनसेवा, डिब्रूगढ़-चंडीगढ़, कामाख्या-गया


हटिया-आनंद विहार, संतरागाछी-आनंद विहार, टाटा-अमृतसर सहित कुल 24 जोड़ी ट्रेनों को अलग-अलग तिथियों में पूर्ण रूप से रद्द किया गया है। इसके अलावा ग्वालियर-बरौनी, अजमेर-सियालदह, हावड़ा-काठगोदाम, कोलकाता-अमृतसर, भागलपुर-आनंद विहार, नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस, सिक्किम महानंदा, नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी, अवध आसाम, पाटलिपुत्र-लखनऊ, पाटलिपुत्र-गोरखपुर, त्रिवेणी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों के साप्ताहिक फेरे भी कम किए गए हैं।इसी क्रम में चंबल एक्सप्रेस के दोनों दिशाओं में आगरा कैंट और मथुरा जंक्शन के बीच सेवाएं निर्धारित अवधि में आंशिक रूप से रद्द रहेंगी। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पूर्व संबंधित ट्रेन की अद्यतन स्थिति की जांच अवश्य करें, ताकि किसी असुविधा से बचा जा सके।अधिसूचना मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र द्वारा जारी की गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post