Top News

झरिया में बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने दिनदहाड़े युवक को मारी गोली

 

 वारदात का वीडियो सीसीटीवी फुटेज में कैद

झारखंड/सिटी हलचल न्यूज 

झरिया थाना क्षेत्र के रत्नजी पेट्रोल पंप के पास मंगलवार दोपहर हुए गोलीकांड में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई है। घटना उस समय हुई जब एक बाइक पर सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने बेहद नज़दीक से युवक के सिर में गोली मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हमलावर अचानक पहुंचे और गोली दागकर मौके से फरार हो गए।गोली लगते ही युवक सड़क पर गिर पड़ा। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद झरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अपनी गाड़ी से अस्पताल भेजा, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।घटना की गंभीरता को देखते हुए तीन थानों की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। वहीं सिंदरी एसडीपीओ आशुतोष कुमार सत्यम के साथ साथ लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलम भी पहुंचे और अपनी टीम के साथ जांच में जुट गए


पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है, ताकि अपराधियों की पहचान जल्द से जल्द हो सके।पुलिस ने घटनास्थल से युवक का मोबाइल, चप्पल और एक खोखा बरामद कर जब्त किया है।सिंदरी एसडीपीओ आशुतोष कुमार सत्यम के अनुसार मृत युवक की पहँचान प्रेम यादव के रूप में की गई है। मृतक भिल्डी थाना क्षेत्र के कांड संख्या 02/10/25 में दर्ज राहुल पांडेय हत्या कांड का मुख्य आरोपी भी रहा है।उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में पूरी घटना कैद है और उसके आधार पर पुलिस तेजी से कार्रवाई कर रही है। जल्द ही अपराधियों की पहचान कर मामले का उद्भेदन कर दिया जाएगा। घटना की सूचना पाकर झरिया विधायक रागिनी सिंह घटनास्थल पर पहुंची और सरकार पर निशाना साधा।

Post a Comment

Previous Post Next Post