पटना/सिटी हलचल न्यूज
पटना के वीर चंद पटेल पथ पर JDU ने चार बड़े होर्डिंग लगाकर साफ कर दिया है कि नीतीश कुमार की अगली NDA सरकार किन मुद्दों पर सबसे ज्यादा फोकस करेगी। महिला सुरक्षा, युवाओं को नौकरी और राज्य में तेज औद्योगिक विकास, ये तीन बड़े संदेश हर पोस्टर में दिखे। पहले पोस्टर में “आभार बिहार” लिखकर जनता को भारी समर्थन के लिए धन्यवाद दिया गया है।दूसरे पोस्टर में एक करोड़ नौकरियों के वादे को दोहराया गया है, जिससे साफ है कि रोजगार नई सरकार की प्राथमिकता होगी। तीसरे पोस्टर में युवाओं और महिलाओं की सुरक्षा और अवसरों को मुख्य एजेंडा बताया गया है
चौथे पोस्टर में नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साथ नजर आये, संदेश “डबल इंजन की रफ्तार से सजेगा बिहार” यानी उद्योगों को बढ़ावा देने की तैयारी। 20 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में नई NDA सरकार का शपथ ग्रहण हो 40 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है और सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किये जा रहे हैं। PM मोदी, यूपी के CM योगी आदित्यनाथ समेत कई बड़े नेता कार्यक्रम में शामिल होंगे। NDA के 202 विधायक अपने-अपने क्षेत्रों से समर्थकों को लेकर पहुंचेंगे, इसलिए समारोह का माहौल पूरी तरह उत्सवी रहने वाला है। नई सरकार के गठन से पहले ही जदयू ने होर्डिंग्स के जरिये यह साफ कर दिया है कि आने वाले पांच साल नौकरी, सुरक्षा और औद्योगिक विकास पर फोकस रहने वाले हैं


Post a Comment