खगड़िया/ नैयर आलम
देश भर में नशीले पदार्थों के दुरूपयोग को रोकने हेतु भारत सरकार द्वारा वर्ष 2020 से संचालित नशा मुक्त भारत अभियान की पाँचवीं वर्षगांठ के अवसर पर समाहरणालय, खगड़िया के सभागार में जन-जागरूकता सह शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिलाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में आयोजित
इस कार्यक्रम में सभी अधिकारियों एवं कर्मियों ने स्वयं नशा मुक्त रहने और समाज को नशा मुक्त बनाने का संकल्प लिया।जिलाधिकारी, खगड़िया द्वारा जारी आदेश के अनुरूप जिले के सभी प्रखंडों, स्कूलों, कॉलेजों, अस्पतालों एवं विभिन्न सरकारी कार्यालयों में भी नशा मुक्ति शपथ कार्यक्रम आयोजित किए गए। आइए, हम सभी मिलकर नशा मुक्त समाज के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएँ।


Post a Comment