अमौर/सिटिहलचल न्यूज
पूर्णिया। अमौर थाना क्षेत्र के नितेंन्द्र पंचायत अंतर्गत पिपरा गांव वार्ड नं 5 में बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग जाने से चार परिवारों के घर सहित चार लाख का सामना जल कर राख हो गया। जले हुए पीड़ित परिवारों में अमौर थाना में कार्यरत एक चौकीदार साहील है । घर का सभी सामान जलने के कारण पीड़ित परिवारों को समस्या उत्पन्न हो गया है
जानकारी के अनुसार उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि अनुसार आग लग जाने के कारण मोसोमात संकुल देवी, चंदन हरिजन, पिकी देवी , राजू हरिजन का घर देखते ही देखते सभी घर में रखा पलंग, कुर्सी,टेबल, बक्सा ,जेवर , जमीन का कागज सभी सामान जल कर राख हो गया। साथ ग्रामीणो द्वारा दमकल विभाग को फोन कर बुलाया गया, तब आग पर काबू पाया गया।


Post a Comment