Top News

लालू परिवार में दरार, चुनाव हार के बाद रोहिणी आचार्य ने राजनीति और परिवार से नाता तोड़ा

पटना/सिटी हलचल न्यूज 

बिहार विधानसभा चुनाव में आरजेडी की करारी हार के बाद लालू प्रसाद यादव के परिवार में गहरी दरार उभरकर सामने आई है। शनिवार को उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक चौंकाने वाला ऐलान करते हुए राजनीति और परिवार—दोनों से नाता तोड़ने की बात कही। रोहिणी ने अपने पोस्ट में लिखा कि वह “राजनीति छोड़ रही हूं और अपने परिवार से नाता तोड़ रही हूं। संजय यादव और रमीज़ ने मुझसे यही करने को कहा था और मैं सारा दोष अपने ऊपर ले रही हूं।”चुनाव परिणामों के बाद आरजेडी खेमे में आंतरिक असंतोष लगातार बढ़ रहा था


वहीं रोहिणी के इस कदम ने परिवार और पार्टी की अंदरूनी स्थिति को और उथल-पुथल कर दिया है। बताया जा रहा है कि पिछले कई दिनों से वे पार्टी के निर्णयों और कुछ सलाहकारों की भूमिका से असहज थीं। उन्होंने X पर कई प्रमुख नेताओं—जिनमें लालू यादव, तेजस्वी यादव और आरजेडी के वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल हैं—को अनफॉलो भी कर दिया है, जिससे विवाद और गहराया।रोहिणी का यह बयान राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा रहा है। विश्लेषकों का मानना है कि परिवार में इस तरह की खुली फूट न सिर्फ आरजेडी के नेतृत्व ढांचे पर सवाल खड़े करती है, बल्कि भविष्य की रणनीति और पार्टी की एकता पर भी गंभीर असर डाल सकती है। पार्टी की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, जबकि समर्थकों के बीच इस कदम से नाराजगी और चिंता दोनों की भावना दिख रही है।बिहार की राजनीति में लालू परिवार का प्रभाव हमेशा निर्णायक रहा है, ऐसे में रोहिणी का सार्वजनिक रूप से रिश्ते तोड़ने का ऐलान आने वाले समय में सियासत का समीकरण बदल सकता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post