Top News

पुलिस ने रामपुर चेक पोस्ट में एक कार से 9 लाख रुपए किया जप्त

किशनगंज/सिटिहलचल न्यूज

आदर्श आचार संहिता के तहत किशनगंज शहर के रामपुर चेकपोस्ट (एनएच-27) पर जांच के दौरान  पुलिस ने  बुधवार को एक कार से 9 लाख  रुपए नगदी जप्त किया है। पुर्णिया जिले  के अमौर के रहने वाले व्यक्ति से रुपए जप्त किए गए हैं। जांच में संबंधित व्यक्ति वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका। पुलिस की टीम बुधवार को भी चेकपोस्ट पर जांच अभियान चला रही थी तभी एक कार सवार को रुकवाया गया। कार की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान कार से रुपए बरामद किए गया


पुलिस टीम के द्वारा राशि से संबंधित वैध कागजात या प्रमाणपत्र प्रस्तुत करने को कहा गया। लेकिन किसी प्रकार का कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। इसके बाद राशि को जप्त कर किशनगंज थाना लाया गया। जप्त राशि को लेकर आगे की प्रक्रिया जारी थी। किशनगंज एसपी सागर कुमार ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर निष्पक्ष चुनाव कराए जाने के मद्देनजर हर स्तर पर कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में चेक पोस्टों में वाहन जांच अभियान के तहत दूसरे दिन बुधवार को भी रुपए जप्त किए गए है।आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post