मीरगंज/सिटी हलचल न्यूज
पूर्णियां : नगर पंचायत मीरगंज के बरहकोना निवासी मशहूर समाजसेवी सह समाजवादी नेता, मृदुभाषी , सरल स्वभाव से धनी व्यक्ति 80 वर्षीय लाला प्रसाद सिंह विगत वर्षों से बीमार चल रहे थे । उनका उपचार पूर्णिया के मशहूर अस्पताल से चल रहा था , कुछ दिनों से उनके स्वास्थ्य में सुधार भी हुआ परंतु बुधवार को स्नान पूजा करने के बाद अचानक तबीयत बिगड़ी और इस दुनिया को अलविदा कह गए । लाला बाबू अपने पीछे दो पुत्र एवं दो पुत्री छोड़ गए
लाला बाबू की अलविदा होने की खबर सुनते ही जिले भर से उनके चाहने वाले उनके निवास स्थल पर जुटने लगे । समाजसेवी शंकर कुशवाहा ने परिजनों को धैर्य बंधाने का कार्य किया । वहीं खबर सुनते ही मंत्री लेशी सिंह एवं राजद विधायक प्रत्याशी सह पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा घटना स्थल पर पहुंचकर लाला बाबू की दिवंगत आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना करते हुए
उनके पुत्र पूर्व युवा जेडीयू प्रदेश सचिव सुनील सिंह कुशवाहा सहित उनके परिजनों को इस गहरी दुख की बेला में धैर्य धारण करते हुए कहा कि लाला बाबू समाजवादी व मिलनसार पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता थे उनके निधन से पार्टी को गहरी क्षति हुई है ।



Post a Comment