Top News

पुलिस ने छापामारी कर अवैध शराब किया बरामद

पोठिया/सिटी हलचल न्यूज 

किशनगंज : गुप्त सूचना के आधार पर अर्राबाड़ी थाना पुलिस ने शनिवार देर शाम ग्राम खरखड़ी वार्ड संख्या 08 में गुप्त सुचना के आधार पर छापेमारी कर अवैध शराब बरामद की हैं। पुलिस ने सोनू कुमार, पिता दिलीप दास के घर से 5 लीटर देशी शराब, 1 लीटर केन बियर और 750 एमएल इम्पीरियल ब्लू जब्त किया हैं।पुलिस के पहुंचते ही आरोपी अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गया। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है


अर्राबाड़ी थानाध्यक्ष कनक लता ने बताया कि शराबबंदी कानून का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शराब की बिक्री और सेवन समाज के लिए हानिकारक है। इस पर अंकुश लगाने के लिए नियमित गश्ती और अभियान चलाया जा रहा है।थानाध्यक्ष कनक लता ने आम लोगों से अपील की कि वे अपने आसपास हो रही अवैध गतिविधियों की जानकारी पुलिस को दें ताकि क्षेत्र को पूरी तरह नशामुक्त बनाया जा सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post