Top News

मधेपुरा एसपी ने भटगामा चेक पोस्ट का निरीक्षण किया

 

 विधानसभा चुनाव को लेकर अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

चौसा/अंसार आलम

मधेपुरा : मधेपुरा पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह ने बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए शनिवार देर शाम भटगामा स्थित एसएसटी चेक पोस्ट का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को चुनाव प्रक्रिया को सुचारु और निष्पक्ष बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।यह चेक पोस्ट चौसा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है और जिला सीमा से सटे भागलपुर, पूर्णिया तथा कटिहार जिलों के सीमावर्ती इलाके में स्थित है। एसपी सिंह ने यहां सुरक्षा व्यवस्था और चुनाव संबंधी तैयारियों की समीक्षा की


निरीक्षण के दौरान, उन्होंने एसएसटी चेक पोस्ट पर भागलपुर, पूर्णिया और कटिहार की दिशा से आने-जाने वाले राहगीरों की गतिविधियों की जांच की। उन्होंने मूलभूत सुविधाओं और प्रशासनिक तैयारियों सहित विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी ली।पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह ने कहा कि चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक व्यवस्था पहले से ही की जा रही है। उन्होंने मतदाताओं से भयमुक्त होकर मतदान केंद्रों तक पहुंचने और शांतिपूर्ण माहौल में मतदान करने की अपील की। प्रशासन इसके लिए हर संभव सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post