Top News

चौसा में चार अभियुक्त गिरफ्तार अलग-अलग मामलों में जेल भेजा गया

 


चौसा/अंसार आलम

मधेपुरा : चौसा पुलिस ने विभिन्न मामलों में चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।थानाध्यक्ष रवि कुमार पासवान ने बताया कि इनमें चौसा बाजार निवासी सबुल शाह लहेरी के पुत्र राजू शाह, लौआलगान निवासी ब्रह्मदेव शर्मा के पुत्र कमल शर्मा और राजेंद्र सिंह के पुत्र सुभाष सिंह शामिल हैं


इन तीनों को माननीय न्यायालय द्वारा जारी एनबीडब्ल्यू (गैर-जमानती वारंट) के तहत गिरफ्तार किया गया है।इसके अतिरिक्त, रसलपुर धुरिया निवासी रामचंद्र यादव को भी गिरफ्तार किया गया है, जो पुलिस आर्म्स एक्ट के एक अन्य मामले में फरार चल रहा था।थानाध्यक्ष ने पुष्टि की कि सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post