Top News

दालखोला में तृणमूल कांग्रेस की पहल पर विजय सम्मेलन, सौहार्द का संदेश फैला पूरे शहर में

 

दालखोला/सिटी हलचल न्यूज संवाददाता

दालखोला शहर तृणमूल कांग्रेस की ओर से रविवार को गणनायक भवन में विजय सम्मेलन 2025 का आयोजन किया गया। उत्सव के माहौल में डूबा यह कार्यक्रम कार्यकर्ताओं और समर्थकों के बीच जबरदस्त उत्साह का केंद्र बन गया। उपस्थित नेताओं ने विजय की शुभकामनाएं देते हुए आने वाले दिनों में एकता


सौहार्द और विकास के मार्ग पर साथ चलने का संदेश दिया।इस अवसर पर उत्तर दिनाजपुर जिला परिषद की सभाधिपति पम्पा पाल, करंदिघी विधायक गौतम पाल, दालखोला नगरपालिका के चेयरमैन स्वदेश सरकार, शहर अध्यक्ष बिकी दत्ता, युवा  तृणमूल के अध्यक्ष अभिजीत दे,पार्षद तन्मय दे, अश्विनी कर्ण, राकेश सरकार सहित कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post