बैसा /सिटी हलचल न्यूज
पूर्णियां : एआईएमआईएम पार्टी के ऑफर को तेजस्वी ने ठुकराया है। इसलिए अब महागठबंधन को काफी नुकसान का सामना करना पड़ेगा। उक्त बातें एआईएमआईएम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने रौटा में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि जिस पार्टी ने उनके विधायकों को खरीद लिया । उन्हीं को गठबंधन के लिए लेटर लिखना दिल पर पत्थर रखकर किया गया काम था। इसके बावजूद वो सिर्फ 6 सीट चाहते थे। ना मंत्री पद ना कुछ और। फिर भी उनके ऑफर को ठुकराया गया। रौटा में असदुद्दीन ओवैसी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि "हम गैरों की चौखट में जाकर भीख नहीं मांगेंगे, आपके पास इतनी ताकत है कि दुबारा अपने वोट से इन्हें कामयाब कर सकते हैं। अब नहीं मालूम क्या होने वाला है राजद में। अख्तरुल साहब ने लालू प्रसाद साहब को खत लिखा तेजस्वी यादव ने कहा मुझे नहीं मिला। मेरे भाई अगर घर में बाप जिन्दा होता है
तो बाप की मौजूदगी में जब बड़ों के सामने बात रखी जाती है तो छोटों को हक नहीं होता कि कहे की आपने अब्बा को कहा मुझे नहीं कहा। मगर ठीक है हर घर में अलग माहौल होता है।उन्होंने कहा कि अख्तरुल साहब ने फिर तेजस्वी को खत लिख दिया 6 सीट दे दो पांच तो हम जीतकर आये। अगर सरकार बनती है तो मुझे मंत्री न बनाओ लेकिन सीमांचल के लिए काम करो। सीमांचल डेवलपमेन्ट बोर्ड बनाओ।"असदुद्दीन ओवैसी ने तेजस्वी यादव को चेतावनी देते हुए कहा कि"राजद के लोगों को ये समझना होगा कि अख्तरुल ने हाथ बढ़ाया है । बीजेपी को रोकने लिए तो राजद के जितने नेता हैं समझ लें ये कमजोरी की निशानी नहीं है। तुम अगर प्रपोजल को कबूल नहीं करोगे तो याद रखो तेजस्वी, मजलिस के हाथ बड़े दराज हैं जो हाथ तुम्हारी तरफ दोस्ती के लिए बढ़ा है। कल ये हाथ तुम्हारे गिरेबान के धार से भी खेलेगा। याद रखो इस बात को
असदुद्दीन ओवैसी ने दावा किया है कि बिहार में एनडीए की सरकार बनी तो भारतीय जनता पार्टी का मुख्यमंत्री बनेगा। ओवैसी ने कहा-"हम नहीं चाहते की बिहार में नीतीश कुमार या बीजेपी की सरकार बने। अगर बनती है तो हमें यकीन है बीजेपी का मुख्यमंत्री होगा हम नहीं चाहते कि बिहार में ऐसा हो। फैसला आपको करना है। वहीं उन्होंने फिर से अमौर विधानसभा से अख्तरूल ईमान को जिताने की अपील जनसभा से की। इस दौरान विधायक अख्तरूल ईमान, एआईएमआईएम पार्टी के प्रदेश महासचिव हाजी नाहीद गनी, प्रखंड अध्यक्ष मास्टर शाहीद , सचिव रागिब आसिम, सायर - मो सराफत,आदि मौजूद थे।
Post a Comment