Top News

सीमाँचल एकबार फिर अपना इतिहास दोहराएगा: ओबैसी

 

अमौर/सिटिहलचल न्यूज

पुर्णिया के अमौर प्रखंड मुख्यालय के डाक बंगला परिसर में एआईएमआईएम का जनसभा आयोजित किया गया, किशनगंज से शुरू हुई चार दिवसीय न्याय यात्रा में बड़ी संख्या में वाहनों का काफिला ओवैसी के साथ चल रहे थे। सड़क पर युवाओं और बुजुर्गों की भारी भीड़ उमड़ी। कार्यकर्ताओं के उत्साह को देखते हुए ओवैसी ने कहा सीमांचल के साथ हमेशा सौतेला व्यवहार हुआ है। अब समय आ गया है कि इतिहास को दोहराकर न्याय और विकास का नया अध्याय लिखा जाए। राजद-भाजपा दोनों पर निशाना बनाया अपने संबोधन में ओवैसी ने महागठबंधन खासकर राजद पर सीधा हमला बोला


उन्होंने कहा कि बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान ने लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव को दो बार पत्र लिखकर एआईएमआईएम को महागठबंधन में शामिल करने की अपील की, ताकि भाजपा को सत्ता से बाहर किया जा सके। लेकिन, राजद ने न सिर्फ खत का जवाब देने से इंकार किया बल्कि एआईएमआईएम के चार विधायकों को तोड़कर हमें कमजोर करने की साजिश रची,सीमांचल न्याय यात्रा के तहत चार दिवसीय दौरे पर पहुंचे आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने आयोजित सभा में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा जनता को असली मुद्दों से भटका रही है

धर्म व जाति की राजनीति के जरिए देश को गुमराह कर रही है। उन्होंने कहा कि आपको बहकावे में नहीं आना है। हक और इंसाफ की लड़ाई लड़ने वाली मजलिस का साथ दें। ओवैसी ने कहा कि सीमांचल की समस्याओं पर न तो भाजपा और न ही अन्य दल गंभीर हैं। केवल चुनावी मौसम में यहां आकर वोट मांगते हैं और उसके बाद जनता को भूल जाते हैं। वहीं मझुआ हाट में जनसभा कार्यक्रम आयोजित हुई,जहां एक बार फिर अख्तरुल ईमान को भारी मतों से विजयी बनाए जाने की अपील की।

Post a Comment

Previous Post Next Post