Top News

स्वच्छता अभियान के पश्चात वृक्षारोपण कर पर्यावरण को सुंदर बनाने का लिया संकल्प

मीरगंज/सिटी हलचल न्यूज 

शुक्रवार की सुबह नगर पंचायत मीरगंज में स्वच्छता अभियान चलाया गया । स्वच्छता अभियान में धमदाहा एसडीएम अनुपम कुमार, पुनि सह थानाध्यक्ष रौशन कुमार सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी दीपा कुमारी, मुख्य पार्षद मिकुल देवी, उप मुख्य पार्षद जय प्रकाश पासवान, पूनम मुखिया, वार्ड पार्षदों में अनिल चौधरी, सुरेश मुनि, मोहम्मद रहीम, हीरा खान, मुनचुन साह, नवीन कुमार, मोहम्मद सगीर समेत सभी वार्ड पार्षद एवं नगर कर्मी ने मीरगंज बाजार के चारों मार्ग में स्वच्छता अभियान चलाकर नगर वासियों को स्वच्छता का महत्व बताते हुए डस्टबिन का प्रयोग करने कहा


इस मौके पर स्वच्छता अभियान में सैकड़ों नगर वासियों ने भी अपनी सहभागिता निभाई ।  पर्यावरण को सुंदर व हरियाली बनाने के लिए नगर पंचायत परिसर में दर्जनों फलदार वृक्ष अनुमंडल पदाधिकारी अनुपम कुमार, थानाध्यक्ष रौशन कुमार सिंह, कार्यपालक दीपा कुमारी एवं पूनम मुखिया ने संयुक्त रूप से लगाकर नगर वासियों को वृक्षा रोपण के लिए जागरूक किया 

कार्यपालक दीपा कुमारी ने कहा कि पर्यावरण पूर्ण रूप से दूषित हो गया है, पर्यावरण को शुद्ध बनाने एवं शुद्ध वायु एवं अच्छी जलवायु के लिए अपने बच्चों व परिजनों के नाम एक पौधा अवश्य लगाएं, क्योंकि वृक्ष न केवल हमें शुद्ध वायु देता है बल्कि धूप में छांव, फल, जलावन व फर्नीचर के लिए भी काम आता है इसलिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर बिहार को हरा भरा करने में जनसहयोग करे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post