अमौर में धूमधाम से मना शिक्षक दिवस

 

पूर्णिया/सिटी हलचल न्यूज 

अमौर प्रखंड क्षेत्र के एंजल्स वर्ल्ड स्कूल एवं संत जेवियर्स स्कूल सिरोटोल में शिक्षक दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों ने किया शिक्षकों का सम्मान, निदेशक के प्रेरणादायी संबोधन ने उत्साह बढाया,  इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपने शिक्षकों का सम्मान किया। कार्यक्रम के उपरांत सभी बच्चों ने शिक्षकों को भोजन करवाकर उनका सत्कार किया। शिक्षकों ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए शिक्षा के बल पर सफल और अच्छे इंसान बनने की प्रेरणा दी। एंजल्स वर्ल्ड स्कूल विद्यालय के निदेशक श्री चन्दन कुमार साह ने अपने प्रेरणादायी भाषण में कहा कि हर बच्चे में प्रतिभा छिपी होती है जिसे मेहनत, लगन, आत्मविश्वास और समर्पण के बल पर निखारा जा सकता है


उन्होंने बच्चों से ईमानदार और राष्ट्र के प्रति समर्पित नागरिक बनने का आह्वान किया। कार्यक्रम ने गुरु-शिष्य संबंधों को और प्रगाढ़ बनाया और विद्यालय में उत्सव जैसा माहौल रहा। मैनेजिंग डायरेक्टर अनुदर्शन कुमार राजा सर, निर्देशक चन्दन कुमार साह,प्रिसिंपल वांगडीमा तमांग, फरहा तकसीन, सुरज कुमार,इमाम गेयूर कैफी, इवा, सोनी, रत्निका, भारती, नाजिम आलम, माईकल, साक्षी, मनौवर, सुहाना, निर्मला, कृति कुमारी,छोटी कुमारी अन्य शिक्षकों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सराहनीय भूमिका निभाई

वही संत जेवियर्स स्कूल प्राचार्य फादर अगस्टस मिंज ने कहा कि शिक्षा बच्चों का मौलिक अधिकार है यदि किसी कारणवश बच्चे शिक्षा से वंचित रह जाते हैं तो उनके मौलिक अधिकार का हनन होगा इस सूदूर ग्रामीण क्षेत्रों में अनुसूचित जाति जनजाति सहित विभिन्न धर्मों के बच्चों के बीच शिक्षा का अलग जगाने तथा अंग्रेजी माध्यम के शिक्षा का ज्ञान देने के लिए यह विधालय सर्वोपरि है।

Post a Comment

0 Comments