Top News

राजद नेता निरंजन कुशवाहा ने शहीद जगदेव बाबू को भारत रत्न देने की माँग की

 

 पूर्णिया/सिटिहलचल न्यूज

शहर के गुलाबबाग में अमर शहीद जगदेव बाबू की पुण्यतिथि मनाई गई। इस मौके पर राजद नेता सह धमदाहा विधानसभा के संभावित प्रत्याशी निरंजन कुशवाहा भी शामिल हुए। मौके पर सबसे पहले लोगों ने उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मौक पर निरंजन कुशवाहा ने जगदेव बाबू की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्हें बिहार का लेनिन भी कहा जाता है। जो हमेशा गरीब शोषितों की लड़ाई लड़ते हुए शहीद हो गए


आज भी जब भी किसी वंचित तबके के लिए आवाज उठाने की बात होती है, बिना जगदेव प्रसाद के नाम लिए बातों को पूरा नहीं किया जा सकता। उन्होनें कहा कि सभी लोगो को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और उनके बताए रास्ते पर चलना चाहिए

ताकि समाज मे सभी को बराबरी का हक मिल सके। वहीं निरंजन कुशवाहा ने अमर शहीद जगदेव बाबू को भारत रत्न देने की माँग की हैं।मौके पर मुख्य रूप से डॉक्टर विनोद यादव मनोज कुशवाहा अभिजीत आनंद मिट्ठू सिंह विपिन मंडल संजीत ऋषि जाकिर खान आदि लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post