Top News

वित्तरहित संबद्ध डिग्री महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने दिया धरना

 

पूर्णिया/सिटिहलचल न्यूज

वित्तरहित संबद्ध डिग्री महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने महाविद्यालय के समक्ष अपने मुख्य मांगों को लेकर धरना दिया। ज्ञात हों कि लंबे समय बिहार में संबद्ध डिग्री महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का सेवा नियमितीकरण एवं वेतमान सहित सभी तरह के सेवा शर्त को लागू करने का आदेश दिया गया है। इन महाविद्यालयों के शिक्षक महाविद्यालय प्रबंधन समिति के द्वारा नियुक्त होकर विश्वविद्यालय के अधीन छात्र छात्राओं के वर्ग संचालन सहित परीक्षाओं का संचालन तथा मूल्यांकन कार्य लंबे समय से करते आ रहे हैं। सरकार के द्वारा वर्ष में एक बार अनुदान की राशि भेजी जाती है। इन मामलों को लेकर शिक्षक पटना उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर नियमितीकरण के लिए गुहार लगाया। सम्प्रति पटना उच्च न्यायालय के माननीय न्यायाधीश के द्वारा राज्य सरकार को अधिग्रहण कर सभी तरह की सेवा शर्त पेंशन आदि नियमितीकरण का आदेश दिया है


वाबजूद इसके राज्य सरकार मामले को लटकाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर किया। माननीय सुप्रीम कोर्ट ने पटना उच्च न्यायालय के आदेश को बरकरार रखते हुये संबद्ध डिग्री कॉलेज के सभी मांगों को पूरा करने का आदेश किया है। बिहार राज्य के सभी संबद्ध डिग्री कॉलेज शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के द्वारा न्यायालय के आदेश अनुपालन के लिए राज्य सरकार के समक्ष एवं सभी महाविद्यालयों में आंदोलनरत हैं। शिक्षक नेताओं ने लगातार राज्य सरकार को शिक्षकों की मांगों को अविलंब पूरा कर भुखमरी के कगार पर चले गये इन शिक्षकों को न्यायालय आदेश के मुताबिक सभी तरह की सेवा शर्त पूरा करने की मांग किया है

धरना में एस एन एस वाई  डिग्री महाविद्यालय रामबाग के पूर्व प्राचार्य प्रो श्यामानंद, प्राचार्य प्रो मृत्युंजय यादव, शिक्षक प्रतिनिधि धर्मेंद्र कुमार, प्रो आलोक कुमार, प्रो सुबोध यादव, प्रो राजीव कुमार,प्रो डॉ रोजी सिंहा,प्रो दिनेश यादव, डॉ संजय कुमार,प्रो जटा शंकर राय, प्रो .नईमउद्दीन,प्रो आदित्य कुमार,प्रो नरेश मोहन, मनीषा कुमारी, प्रो मदन सिंह, कर्मचारी संघ के नेता रामदेव सिंह, अमन कुमार, आदि उपस्थित था।

Post a Comment

Previous Post Next Post