पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर मुस्लिम समाज ने बड़े ही अकीदत और मोहब्बत के साथ जुलूस निकाला
चौसा/अंसार आलम
मधेपुरा : ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर शुक्रवार को चौसा प्रखंड के विभिन्न मुस्लिम क्षेत्रों में मुस्लिम समाज ने बड़े ही अकीदत और मोहब्बत के साथ जुलूस निकाला यह जुलूस पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन की खुशी में आयोजित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए पूरा माहौल अमन और भाईचारे के संदेश से गूंज उठा जुलूस में शामिल लोगों ने बताया कि इस्लाम से पहले अरब समाज में जहिलियत का दौर था। उस समय बेटियों को अपमान समझा जाता था और उन्हें जिंदा दफनाने जैसी क्रूर प्रथा प्रचलित थी.पैगंबर मोहम्मद साहब ने न सिर्फ इस अमानवीय प्रथा को खत्म किया बल्कि बेटियों को रहमत बताया इसी संदेश को समाज तक पहुँचाने के लिए लोग मिलादुन्नबी का जुलूस निकालते हैं
प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद
जुलूस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा सभी चौक-चौराहों पर मजिस्ट्रेट और दंडाधिकारी तैनात किए गए थे.जुलूस के आगे, पीछे और बीच में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा. प्रखंड विकास पदाधिकारी ब्रजेश कुमार दीपक ने बताया कि लोग शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मना रहे हैं और प्रशासन हर स्तर पर सहयोग कर रहा है. वहीं, थानाध्यक्ष अमित कुमार राय ने जानकारी दी कि जुलूस फ़रीदिया मोहब्बतिया मदरसा ईदगाह चौक से निकलकर चंदा कबीर टोला हबीब टोला पैना खान टोला तालीम टोला दीवान टोला रसूल टोला की ओर बढ़ा और पुनः ईदगाह चौक पर दुआ के साथ खत्म हुआ सभी स्थानों पर चौकसी बढ़ाई गई है.प्रखंड के चौसा बस्ती, बाकर टोला आदि के जुलूस निकल कर बाजार गांधी चौक सिनेमा रोड थाना चौक बस स्टेंड ब्लाक चौक होते हुए जामा मस्जिद में खत्म हुई
पैगंबर साहब के जीवन और शिक्षाओं का स्मरण
शहर में निकाले गए इस जुलूस में शामिल लोगों ने पैगंबर साहब के जीवन और शिक्षाओं को याद करते हुए अमन और मोहब्बत का संदेश दिया.प्रशासन की कड़ी निगरानी और लोगों के सहयोग से पूरा आयोजन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ मोहतमिम गुलाम समदानी ने जुलूस को पैगंबर मोहम्मद स अ व की जीवनी पर लोगो को बताया मौके पर मनोवर आलम, इमदाद आलम, मंसूर अली,फैयाज आलम, नौशाद आलम,शाहनवाज अख्तर,अशफाक अली,जुबेर आलम,रजी अहमद,खुर्रम अली, याहिया सिद्दीकी,साबिर अली, आरिफ आलम,फ़ुलशहीद आदि मौजूद थे।



Post a Comment