Top News

बाढ का पानी पुनः निचले इलाके में प्रवेश

चौसा /अंसार आलम  

मधेपुरा : चौसा प्रखंड के निचले इलाके में बाढ़ का रौद्र रूप पुनः दिखने के लिए मिलना शुरू हो गया है. मालूम हो की बाढ का पानी पूरी तरह सूख गया था. पुनः बाढ़ का पानी निचले इलाके में प्रवेश कर चुकी है.इसको लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है. वही चौसा के अंचलाधिकारी शाशिकांत यादव ने शुक्रवार को बाढ ईलाके के भ्रमण में निकल पड़े.सीओ बाढ़ ग्रसित क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया.उन्होंने सर्वप्रथम बाबा विशुराउत स्थान से चिरौरी तक बने सड़क का निरिक्षण किया


जिसमे बाढ से सड़क पुरी तरह ध्वस्त हो चुका है.और सड़क के उपर बह रहे पानी से लोगो को आवा गमन पर रोक लगाने की बात कही.बाढ के पानी से किसानों को इसका नुकसान उठाना पड़ता है. जिससे किसानों का फसल भी बर्बाद हो जाता है.निचले इलाकों में रहने वाले लोगों के घरों में पानी घुसने की समस्या भी बनी रहती है

इन सभी बातों को लेकर अधिकारी से बात की गई है.वही सी ओ शशिकांत यादव ने बताया की बाढ की स्थिति सामान्य हो गया था पुनः बाढ का पानी बढ गया है.हालांकि बाढ से किसानो को आवागमन के लिए सरकारी व प्राईवेट नाव परिचालन जारी है जरूरत के अनुसार प्लास्टिक भी उपलब्ध है।

Post a Comment

Previous Post Next Post