चौसा/अंसार आलम
मधेपुरा : चौसा प्रखंड क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में दो महिलाओं को सांप के डसने से मौत हो गई.जिसमें से एक की मौत अस्पताल पहुंचने से पहले रस्ते में हुई जबकि दूसरी की मौत इलाज के दौरान हो गई.चौसा प्रखंड क्षेत्र के मनोहरपुर निवासी मनोज पासवान की पत्नी कारी देवी गुरुवार को शाम चार बजे गृह कार्य कर रही थी जिसे एक जहरीले सांप ने उसे डस लिया. परिजनों ने उसे इलाज के बजाय झाड़फूंक करने वालों के पास ले गए.करीब तीन घंटे तक वह झड़फूक से इलाज कराते रहे लेकिन महिला की तबियत में सुधार की बजाय और बिगड़ गई
वहीं करीब 8 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौसा पहुंचे जहां चिकित्सक डॉ बृज गोपाल (बी जी)शर्मा ने कारी देवी को मृत घोषित कर दिया.डॉक्टरों के मुताबिक, अगर उन्हें समय पर अस्पताल लाया जाता तो उनकी जान बचाई जा सकती थी.सही उपचार मिलने में देरी होने पर एक महिला की जान चली गई.दूसरी ओर चौसा प्रखंड मुख्यालय के चौसा पश्चिमी पंचायत के वार्ड नंबर 1 मुसहरी टोला निवासी कैल्लु ऋषिदेव की पत्नी दरोगिया देवी गुरुवार की देर शाम खाना बनाने के लिए
मकई के पुआल से जलावान निकाल रही थी जिसे एक जहरीले सांप ने उसे डस लिया. करीब साढ़े सात बजे चौसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौसा में दरोगिया देवी को चिकित्सक डॉ बृज गोपाल (बी जी) शर्मा ने मृत घोषित कर दिया.इन घटनाओं के बाद से दोनों के घरों में कोहराम मच गया।



Post a Comment