पूर्णियां। अमौर विधायक अख्तरूल इमान द्वारा शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय रेफरल अस्पताल प्रांगण में 30 बेड हेतु नया अस्पताल भवन का शिलान्यास फिता काट कर किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के शिलान्यास के दौरान विधायक अख्तरूल इमान ने कहा कि यह अस्पताल बनने से अमौर विधानसभा क्षेत्र के मरीजों को लाभ मिलले का उम्मीद जगी है। पहले इस अस्पताल में 30 बेड मरीजो देखा जा रहा था। अमौर विधानसभा में एक मात्र रेफरल अस्पताल है। जिसमें मरीजों कि संख्या ज्यादा होने के कारण डाक्टरो एवं मरीजों को व्यापक कठिनाईयो का सामना करना पड़ता रहा था। इसको मद्देनजर देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर एहतामुल हक द्वारा नए भवन दिए जाने के वारे में बराबर हमें सूचना दिए
जाने के आलोक में आज इस अस्पताल का कायाकल्प होने जा रहा है। जिससे अस्पताल में अधिक से अधिक मरीजो को देखा जा सके। साथ उन्होंने उपस्थित लोगों बताया कि विगत पांच वर्षों में जितना कार्य कर दिखाया है उतना विकास का कार्य किसी के कार्य काल में नही हुआ था। आगे आने वाली विधानसभा चुनाव में फिर से आने का मौका दिया तो आपके क्षेत्र में विकास इससे ज्यादा कर दिखाऊंगा। हमने क्षेत्र की समस्या को निपटाने का काम किया है। बाकी बचे क्षेत्र की जो भी समस्या होगी उसको योजना में लेकर बहुत जल्द सामाधान किया जाएगा। इस अस्पताल बनने से मरीजों को एक बहुत बड़ी सुविधा मिलेगी
अख्तरुल ईमान ने शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान संवेदक को कार्य गुणवत्तापूर्ण व समयानुसार कार्य पुर्ण करने का निर्देश दिया । इस अवसर पर डाक्टर एहतमामुल हक विधायक प्रतिनिधि फरहान यजदानी, मोहम्मद आजम रब्बानी सद्दाम हुसैन मुकर्ररम हुसैन जैनुल आबदीन साबिर आलम अबसार अहमद सादिक हुसैन आजम रब्बानी मुन्ना मुश्ताक शाहिद आलम सहित क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोग उपस्थित थे।



Post a Comment