किशनगंज/सिटी हलचल न्यूज
किशनगंज में पुलिस ने 2022 से फरार चल रहे पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के पूर्व बिहार प्रदेश अध्यक्ष महबूब आलम नदवी को हिरासत में लिया है। पुलिस ने उसे गुरुवार को हिरासत में लिया है। संदिग्ध व्यक्ति को किशनगंज के हलीम चौक से हिरासत में लिया गया है। संदिग्ध महबूब आलम नदवी 39 वर्ष बंशीबाड़ी रामपुर हसनगंज कटिहार जिले का रहने वाला बताया जाता है।वह मार्च 2025 से किशनगंज में रह रहा था।जानकारी के अनुसार, वर्ष 2022 में फुलबाड़ी शरीफ में दर्ज हुए ट्रेरर फंडिंग केस में उसका नाम सामने आया था।जिसके बाद मुकदमा को मामला एनआईए को ट्रांसफर कर दिया गया था। इसके बाद एनआईए की टीम मामले की गहनता से जांच कर रही थी। हिरासत में लिए गए नदवी से संबंधित मामले की जांच के लिए एनआईए की टीम कार्रवाई करेगी। एनआईए की टीम संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ कर रही है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नदवी किशनगंज के एक निजी विद्यालय में कार्य कर रहा था। बताया जाता है की वह 2013 में इस फ्रंट से जुड़ा था।हिरासत में लिए जाने से पहले वह किशनगंज में एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षक के रूप में कार्यरत था। सूत्रों के मुताबिक 2022 में आतंकी मॉड्यूल का खुलासा होने के बाद वो ओमान भाग गया था।जिसके बाद 2025 में वो किशनगंज पहुंचा और यही रह रहा था
क्या है पूरा मामला
पटना के फुलवारीशरीफ में पापुलर फ्रंट आफ इंडिया के कार्यालय में की गई छापेमारी में कई अहम सुराग पटना पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों के हाथ लगे थे। इस मामले में कटिहार के हसनगंज प्रखंड अंतर्गत रामनगर बंशी मुजफ्फर टोला निवासी पीएफआइ का प्रदेश अध्यक्ष महबूब आलम नदवी समेत 22 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।जिनमें से कई जेल में बंद है लेकिन नदवी को एनआईए की टीम तलाश कर रही थी ।पटना में गिरफ्तार आरोपियों के पाकिस्तान सहित अन्य देशों से तार जुड़े होने की बात भी सामने आई थी। कट्टरपंथ को बढ़ावा देने संबंधी कागजात सहित अन्य प्रचार सामग्री मनदवी द्वारा मुहैया कराए जाने की बातें भी गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ में सामने आई है। पीएफआई से जुड़ने के बाद नदवी का रहन सहन पूरी तरह बदल गया था,नदवी के परिवार की आर्थिक स्थिति पहले अच्छी नहीं थी। उसके पिता के नाम कुछ कट्ठा जमीन ही थी। परिवार के सभी सदस्य कच्चे फूस के घर में रहते थे। घर में साइकिल तक नहीं थी। लेकिन उसके बाद उसका रहन सहन पूरी तरह बदल गया था
पीएफआई की क्या थी योजना
सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक भारत को मुस्लिम राष्ट्र बनाने की साजिश के लिए इन लोगों ने 7 पेज का एक्शन प्लान बनाया था।जिसमें लिखा था कि 10% मुस्लिम यदि साथ दे तो हिंदू घुटने पर आ जायेंगे। NIA की टीम फिलहाल नदवी से टाऊन थाना में पूछताछ कर रही है।पूछताछ में कई चौंकाने वाला खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है।हालाकि अभी आधिकारिक रूप से कोई पुष्टि नहीं की गई है।अधिकारी मामले में कुछ भी कहने से परहेज कर रहे है ।
Post a Comment