बिहार सरकार के सुचना जनसम्पर्क मंत्री सह कल्याणपुर विधानसभा के विधायक महेश्वर हजारी से मिलकर पूसा रोड आरओबी निर्माण की गति को तेज करने का और अवध आसाम और पवन एक्सप्रेस के ठहराव को जल्द जल्द कराने का स्थानिये लोगो ने ज्ञापन सौंपा। वही मंत्री ने आश्वाशन दिया की मैं तिव्र गति से उक्त कार्य में लगा हूँ
कई बार रेल मंत्री भारत सरकार से पत्र के माध्यम से और दूरभाष पर बात कर चूका हुँ, आश्वाशन मिल चूका है, जल्द से जल्द आरओबी का निर्माण कार्य प्रारम्भ किया जायेगा और उक्त ट्रेनों का ठहराव कराया जायेगा। इस कार्य के लिए मंत्री का लोगो ने आभार जताया। मंत्री को ज्ञापन देने में डॉ नीरज कुमार, मिथिलेश कुमार, राकेश कुमार, दीपक सिंह भूमिहार, नितीश कुमार आदि मौजूद थे ।
Post a Comment