ग्रामीणों को संबोधित करते आपका विकास पार्टी के कार्यकर्ता।
कोढ़ा/शंभु कुमार
कोढ़ा प्रखंड के दिघरी पंचायत स्थित सार्वजनिक काली मंदिर परिसर में आपका विकास पार्टी द्वारा ग्रामीणों को संबोधित कर शिक्षा और रोजगार से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव गोपाल शर्मा ने कहा कि वर्तमान व्यवस्था में गरीबों का शोषण हो रहा है, जबकि अमीर वर्ग को शिक्षा और संसाधनों का अधिक लाभ मिल रहा है
उन्होंने विशेष रूप से पिछड़ा, महादलित तथा ग्रामीण गरीब बच्चों को नौकरियों में बराबरी का अधिकार दिलाने की आवश्यकता पर जोर दिया।गोपाल शर्मा ने कहा कि समाज में असमानता के चलते लाखों बच्चों को उचित अवसर नहीं मिल पा रहे हैं। उन्होंने ग्रामीणों से एकजुट होकर अपने अधिकारों के लिए आवाज उठाने और जागरूक रहने की अपील की।इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उमेश शर्मा और सहयोगी किशुनदेव शर्मा भी उपस्थित थे
दोनों नेताओं ने ग्रामीणों को शिक्षा, रोजगार और सामाजिक न्याय के मुद्दों पर सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही और सभी ने समान अवसर एवं सामाजिक न्याय की दिशा में आगे बढ़ने का संकल्प लिया।
Post a Comment