Top News

मदरसा कमेटी गठन की जांच करने पहुंचे जिला शिक्षा पदाधिकारी

किशनगंज /सिटी हलचल न्यूजसंवाददाता

किशनगंज जिले के बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मदरसा इमदादिया कुम्हार टोली मदरसा संख्या 501 में मदरसा कमेटी की जांच करने के लिए बुधवार को जिला शिक्षा पदाधिकरी पहुंचे ।इस दौरान नई और पुरानी कमेटी के समर्थकों ने जमकर हंगामा किया ।दोनो कमेटियों के बीच धक्का मुक्की हुई और नौबत मारपीट तक पहुंच गई।मिली जानकारी के मुताबिक पुरानी कमेटी सुचारू रूप से कार्य कर रही थी लेकिन इसी बीच नई कमेटी का गठन कर दिया गया जिसकी शिकायत मदरसा बोर्ड से की गई थी।जिसके बाद आज जिला शिक्षा पदाधिकारी नासिर हुसैन जांच के लिए मदरसा पहुंचे थे


इसी दौरान दोनों पक्षों के लोग आमने सामने हो गए।मदरसा कमेटी के सचिव साजिद अनवर ने कहा कि चुपके से नई कमेटी का गठन कर दिया गया जबकि हमारे पक्ष में दो सौ से अधिक लोग है ।उन्होंने कहा कि वो किसी तरह का झमेला नहीं चाहते और मदरसा सही से संचालित हो इसकी मांग जिला शिक्षा पदाधिकारी से करते है

एक महिला ने पुरानी कमेटी का पक्ष लेते हुए कहा कि मास्टर साजिद के द्वारा मदरसा का संचालन सही तरीके से किया जा रहा है और नई कमेटी के लोग अंगूठा छाप है।वही जिला शिक्षा पदाधिकारी नासिर हुसैन ने कहा कि पुरानी कमेटी के पक्ष में 174 लोग है जबकि नई कमेटी के पक्ष में मात्र 63 लोग है । उन्होंने कहा कि मामले में नियमानुसार कारवाई की जाएगी

Post a Comment

Previous Post Next Post