किशनगंज /सिटी हलचल न्यूज संवाददाता
किशनगंज सदर अस्पताल समेत जिले के सभी अस्पतालों में एंबुलेंस सेवाएं पूरी तरह से ठप हो गई हैं। 102 एंबुलेंस कर्मचारी संघ के सदस्य 5 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं।संघ के अध्यक्ष मोहम्मद हैदर आलम के नेतृत्व में एंबुलेंस चालक और ईएमटी कर्मचारी सदर अस्पताल परिसर में धरने पर बैठे हैं। कर्मचारियों की प्रमुख मांगों में न्यूनतम मजदूरी 21,000 रुपये प्रति 8 घंटे करना शामिल है
कर्मचारियों ने बिना शर्त नियुक्ति पत्र और पे-स्लिप की मांग की है। साथ ही ईएसआईसी और ईपीएफ का समय पर भुगतान करने की मांग भी की है। उन्होंने कार्य के दौरान दुर्घटना में मृत्यु होने पर 20 लाख रुपये का मुआवजा देने का प्रावधान करने की भी मांग रखी है।कर्मचारियों का कहना है कि उन्होंने सभी संबंधित विभागों में आवेदन दिया है, लेकिन अभी तक कोई आश्वासन नहीं मिला है
उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर मांगें नहीं मानी गईं तो 13 तारीख को 2016 की तरह पटना में हड़ताल करेंगे।कर्मचारियों ने बताया, जेन प्लस कंपनी के द्वारा इन लोगों को वेतन दिया जा रहा है। और इन मांगो को रखने के बाद उन्हें कंपनी के और से दबाव बनाया जा रहा है अन्यथा नौकरी से निकालने की धमकी दी जा रही है।
0 Comments