दशकों बाद भी सड़क निर्माण अधूरा, बाइक रैली से फूटा ग्रामीणों का गुस्सा

 

"रोड नहीं तो वोट नहीं" का नारा, जन आक्रोश यात्रा में सैकड़ों की भागीदारी

किशनगंज/सिटी हलचल न्यूज 

पोठिया: प्रखंड के रायपुर पंचायत अंतर्गत धोबिनिया गांव में सड़क निर्माण में वर्षों से हो रहे विलंब को लेकर रविवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। कीचड़ और गड्ढों से भरे कच्चे रास्ते से तंग आकर सैकड़ों ग्रामीणों ने बाइक रैली के रूप में जन आक्रोश यात्रा निकाली।रैली धोबिनिया से शुरू होकर रायपुर बाजार, गेरामारी बाजार होते हुए किशनगंज-ठाकुरगंज मुख्य पथ से छतरगाछ तक पहुंची। इस दौरान "सांसद, विधायक मुर्दाबाद", "रोड नहीं तो वोट नहीं" जैसे नारे गूंजते रहे। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि विधानसभा चुनाव से पहले पक्की सड़क का निर्माण शुरू नहीं हुआ तो वे चुनाव बहिष्कार करेंगे और चक्का जाम करने पर भी मजबूर होंगे


ग्रामीणों का कहना है कि आजादी के दशकों बाद भी धोबिनिया के लोग पक्की सड़क से वंचित हैं। बरसात में कई जगह मिट्टी कटने और कीचड़ भरने से पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। दुर्घटनाओं का खतरा हमेशा बना रहता है। स्थानीय वार्ड सदस्य आज़म रब्बानी ने कहा, "वर्षों से सड़क की मांग कर रहे हैं, अब मजबूरी में सड़क पर उतरना पड़ा। जब तक रोड नहीं, तब तक वोट नहीं

"जन आक्रोश यात्रा में तजमुल हुसैन, शब्बीर आलम, जहांगीर, यासिर, रिज़वान, राम कुमार हरिजन, करीम, नसीम, तारिक अनवर समेत सैकड़ों लोग शामिल रहे।इस मामले में किशनगंज विधायक इजहारुल हुसैन ने बताया कि सड़क का डीपीआर तैयार हो चुका है और मुख्यमंत्री को लिखित अनुरोध भेजा गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post