पशुचिकित्सा महाविद्यालय में एंटी-रैगिंग दिवस का किया गया आयोजन

किशनगंज/सिटी हलचल न्यूज 

पोठिया: यूजीसी के निर्देशानुसार पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, अर्राबाड़ी में सोमवार को एंटी-रैगिंग दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. चंद्रहास और अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया।डॉ. चंद्रहास ने छात्र-छात्राओं से रैगिंग जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधियां आपसी विश्वास को कमजोर करती हैं और छात्रों को मानसिक प्रताड़ना का शिकार बनाती हैं


मुख्य अतिथि डॉ. के. सत्यनारायणा, एसोसिएट डीन-सह-प्रिंसिपल, कृषि महाविद्यालय, अर्राबाड़ी ने महाविद्यालय द्वारा जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत की जा रही गतिविधियों की सराहना करते हुए छात्रों को रैगिंग से दूर रहने की सलाह दी।विशिष्ट अतिथि थाना प्रभारी अर्राबाड़ी कुणाल कुमार और उमेश कुमार ने रैगिंग से जुड़े कानूनी प्रावधानों और दंडात्मक कार्रवाई की जानकारी दी

कार्यक्रम संयोजक डॉ. विनोद कुमार ने बताया कि 12 से 18 अगस्त तक महाविद्यालय में एंटी-रैगिंग सप्ताह मनाया जाएगा, जिसके तहत विभिन्न प्रतियोगिताएं और जागरूकता गतिविधियां आयोजित होंगी। इस अवसर पर संकाय सदस्य और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post