हत्या के प्रयास के आरोपी के घर चस्पाया गया इश्तेहार

पूर्णिया/वाजिद आलम

सहायक खजांची थाना क्षेत्र के ओली टोला में 2019 में में मार-पीट, चोरी, गाली गलौज एवं हत्या मामले में फरार चल रहे आरोपी सजन विश्वास के घर पुलिस ने इश्तिहार चस्पाया एवं परिजनों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आरोपी सजन विश्वास जल्द हाजिर नहीं हुई तो उनके घर की कुर्की जब्ती की जाएगी


केस अनुसंधानकर्ता राजीव कुमार लाल बताया कि कांड संख्या 191/19 में मारपीट हत्या का प्रयास एवं गली क्लोज मामले में फरार चल रहे हैं अभियुक्त साजन विश्वास पिता लखन विश्वास के घर बाड़ीहाट इश्तिहार लगाया गया है। उन्होंने पता कि परिजनों से अपील की गई है कि फरार चल रहे अभियुक्त को जल्द हाजिर करें नहीं तो विधिसम्मत कारवाई करते हुए कुर्की जब्ती की जाएगी। इश्तिहार चिपकाने के दौरान भारी मात्रा में पुलिस अधिकारी एवं जवान मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post