कोचाधामन में शराब माफिया और पुलिस के बीच मुठभेड़ में चार खोखा किया गया बरामद

 

पुलिस की सूझबुझ से टली बड़ी घटना

किशनगंज/सिटी हलचल न्यूज संवाददाता 

कोचाधामन थाना क्षेत्र के नया टोला कुशपारा गांव के पास रविवार की रात्रि शराब माफिया और पुलिस के बीच मुठभेड़ की घटना के बाद पुलिस ने मौके से चार खोखा बरामद किया है।मामले में पुलिस की सूझबूझ से एक बड़ी घटना को टाला गया। मुठभेड़ के दौरान पुलिस सूझबुझ नहीं दिखाती तो कई पुलिस कर्मी घायल हो सकते थे।हालांकि भी इस बात से हैरान है की शराब तस्करी करने वाले अब अपने साथ हथियार भी रख रहे है।हालांकि पुलिस को इस बात का अंदेशा शायद पहले से नहीं रहा होगा की शराब तस्कर फायरिंग भी कर सकते है


मामले को एसपी सागर कुमार ने गंभीरता से लिया है और फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है।इस घटना में टीम को जब अवैध शराब की बड़ी खेप लाए जाने की गुप्त सूचना मिली थी तब घेराबंदी के दौरान एक कार सिलीगुड़ी - अररिया सड़क से आगे बढ़ रही थी। इस दौरान पुलिस ने कार को पीछा कर रुकवाया।तभी कार सवार पुलिस पर फायरिंग करने लगा

फायरिंग करते हुए एक आरोपी मौके से फरार हो गया था।पुलिस ने दूसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था।इस  मुठभेड़ मौके से पुलिस ने मौके से चार खोखा बरामद किया है। पुलिस ने 201 लीटर विदेशी शराब भी बरामद किया था।मामले में उत्पाद अधिनियम व आर्म्स एक्ट की धाराओं में कोचाधामन थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। कार्रवाई कोचाधामन थानाध्यक्ष रंजय कुमार के नेतृत्व में की गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post