जिला पदाधिकारी द्वारा "विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 के द्वितीय चरण का निरीक्षण एवं समीक्षा" की गई

  

किशनगंज /सिटी हलचल न्यूज संवाददाता

किशनगंज : मंगलवार को नगर परिषद में जिला पदाधिकारी श्री विशाल राज के द्वारा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 के द्वितीय चरण का निरीक्षण एवं समीक्षा की गई। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि जिन आवेदकों द्वारा निर्धारित दस्तावेज जमा नहीं किए गए हैं, उनकी जानकारी नोटिस बोर्ड पर सार्वजनिक की जाए, ताकि वे आवश्यक दस्तावेज समय पर उपलब्ध करा सकें


उन्होंने कहा कि Form-6 के तहत नया नाम जोड़े जाने हेतु पात्र आवेदकों से किसी भी 11 स्वीकृत दस्तावेजों में से कोई 01 दस्तावेज प्रस्तुत करने का अनुरोध किया जाए। इस संबंध में संबंधित पदाधिकारी नोटिस बोर्ड पर स्पष्ट सूचना चिपकाएँ, जिससे आमजन को समय पर जानकारी प्राप्त हो सके और वे अपने आवेदन पूर्ण कर सकें।जिला पदाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि सभी दस्तावेजों का संधारण सही तरीके से किया जाए और चुनाव कार्य से जुड़ी समयसीमा का कड़ाई से पालन किया जाए।

Post a Comment

Previous Post Next Post