गया टाउन में ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा – राष्ट्रभक्ति का अनोखा संगम l

गया से (आशीष गुप्ता) स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इस वर्ष गया टाउन में एक ऐतिहासिक और भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन होने जा रहा है। प्रमुख समाजसेवी श्री शिव कैलाश डालमिया के नेतृत्व में और कांग्रेस नेता कुणाल अग्रवाल के संयोजन में यह अनूठा आयोजन 15 अगस्त 2025 की सुबह 7.30 बजे  रेड क्रॉस के सामने, राधे-राधे भवन गांधी मैदान, गया से प्रारंभ होगा। जो की काशीनाथ, पीरमंसूर, जी बी रोड, टेकारी रोड होते हुए डालमिया बाजार धमिटोला पहुंचेगी। 500 मीटर लंबा विशाल तिरंगा पूरे शहर में राष्ट्रभक्ति का संदेश फैलाएगा। इस यात्रा का उद्देश्य केवल स्वतंत्रता दिवस का उत्सव मनाना ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय एकता, भाईचारा और तिरंगे के सम्मान के लिए जनजागरण करना भी है।कुणाल अग्रवाल ने सभी नागरिकों से अपील की यह आयोजन केवल एक जुलूस नहीं, बल्कि हमारी आज़ादी और गौरव का प्रतीक है। हम सभी भाई-बहन, युवा, बुज़ुर्ग और बच्चे मिलकर इसे ऐतिहासिक बनाएं। तिरंगा यात्रा का समापन भव्य झंडोतोलन समारोह के साथ होगा, जिसमें स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि दी जाएगी तथा शहर एवं समाज में उत्कृष्ट सेवा देने वालो को सम्म्मानित भी किया जायेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post