पूर्णिया/सिटिहलचल न्यूज
भाजपा जिलामंत्री नूतन गुप्ता पिछले पंद्रह दिनों से संगठन सशक्तिकरण यात्रा के तहत सदर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव-गांव पहुंच कर बिहार में एनडीए सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रमुखता से लोगों के बीच रख रही हैं और योजनाओं का लाभ लेने के लिए लोगों को जागरूक भी कर रही हैं. उक्त यात्रा के तहत जिलामंत्री श्रीमती गुप्ता बुधवार को पूर्णिया पूर्व प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रामपुर पंचायत नया टोला आंगनबाड़ी केंद्र भवन में आयोजित सभा मे शामिल हुई. इसकी अध्यक्षता भवेश कुमार उर्फ गुड्डू ने किया. इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने श्रीमती गुप्ता को माला पहना कर स्वागत किया. इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए. मौके पर भाजपा जिलामंत्री श्रीमती कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में बिहार में हर तबके का ख्याल रखा जा रहा है. राज्य के 1.87 करोड़ बिजली उपभोक्ताओं को 125 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ मिल रहा है
उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए सरकार ने 125 यूनिट मुफ्त बिजली का मिलना शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले जुलाई महीने में मुफ्त बिजली देने की घोषणा की थी और कैबिनेट से इस प्रस्ताव को पारित भी करा दिया गया. बिजली उपभोक्ताओं को यह लाभ जुलाई महीने से ही दे दिया गया. अब इस महीने पहली बार बिहार में करीब 60 लाख घरेलू उपभोक्ताओं का बिजली बिल जीरो आया है. जबकि यह आंकड़ा अभी ओर भी बढ़ेगा. भाजपा जिला मंत्री श्रीमती गुप्ता ने कहा कि वोटर सत्यापन के काम में चुनाव आयोग को कटघरे में खड़ा करना निंदनीय है. जबकि सुप्रीम कोर्ट ने भी वोटर सत्यापन के काम को हरी झंडी दी. उन्होंने कहा कि संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल करना विपक्ष की पुरानी नीति रही है. उन्होंने कहा कि वृद्धजन पेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना और दिव्यांग पेंशन योजना में अब लाभुक को ग्यारह सौ रुपया मिलना शुरू है
यह सम्मानजनक राशि मिलने से पेंशनधारियों को अब किसी पर मोहताज नहीं होते हैं. खासकर वृद्धजन को इससे काफी लाभ मिल रहा है. उन्होंने कहा की पहले चार सौ में अपनी बीमारी का दवा पूरा नहीं खरदी पाते थे. लेकिन अब दवा के साथ पेट भी भरने का आसरा हो गया है. उन्होंने हाल के दिनों में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और बिहार में डबल इंजन वाली एनडीए सरकार का नेतृत्व कर रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नेतृत्व में लिए गए जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी जनता-जनार्दन के साथ साझा की. उन्होंने कहा कि किसान सम्मान योजना, वृद्धजन पेंशन योजना, 125 यूनिट फ्री बिजली, आयुष्मान योजना, विधवा पेंशन योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना समेत अन्य योजनाओं के बारे में विस्तार से लोगों के बीच रखी. इस दौरान उन्होंने न सिर्फ पार्टी की नीतियों व डबल इंजन वाली एनडीए सरकार की लोककल्याणकारी योजनाओं को लोगों के बीच पूरी मजबूती से रखी अपितु ग्रामीणों की समस्याओं से भी रुबरु हुई. इस मौके पर पंचानंद महतो, सीमा कुमारी, बलराम महतो, सरोज कुमार, उर्मिला देवी, अहनु महतो, विपिन दास, नीलिमा देवी, तपेश्वर महतो, सुखदेव महतो आदि मौजूद थे.