बाइक व ट्रक के टक्कर में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल

पूर्णियां/सिटिहलचल न्यूज

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पैकागोला के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी। इस घटना में ट्रक के अगले हिस्से में बाइक फस गई, जिसे ट्रक काफी दूर तक घसीटते हुए ले गया। जिसमें बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया घायल बाइक सवार को स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज पूर्णिया भेज दिया


मामले को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक सवार रानीपतरा बाजार से सब्जी लेकर अपने ससुराल आगटोला जा रहा था। पैकागोला के समीप रेक पॉइंट से आ रहे हैं गिट्टी लोड ट्रक पीछे से टक्कर मार दिया। इस टक्कर में बाइक ट्रक में फस गया। बाइक सवार की पहचान हसदा निवासी मोहम्मद शोएब के रूप में हुई है जो अपने ससुराल आगटोला आया था।

Post a Comment

Previous Post Next Post