मीरगंज/सिटी हलचल न्यूज
पूर्णियां : मीरगंज थाना में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हर्षोल्लास पूर्वक स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ध्वजारोहण किया गया । पुनि सह थानाध्यक्ष रौशन कुमार सिंह ने हर्षोल्लास पूर्वक ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देकर देश की एकता अखंडता को बनाए रखने की बात कही। ध्वजारोहण के समय सैकड़ों की संख्या में समाजसेवी, जनप्रतिनिधि व ग्रामीण शामिल हुए । राष्ट्रगान जन गण मन से ध्वजारोहण कर आए हुए स्थानीय लोगों में राष्ट्रीय मिठाई वितरण कर देश के अमर वीर सपूतों की कुर्बानी को याद किया गया
वहीं मीरगंज नगर पंचायत कार्यालय परिसर में मुख्य पार्षद मिकुल देवी राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया । मौके पर कार्यपालक दीपा कुमारी ने उपस्थित सभी वार्ड पार्षदों एवं ग्रामीणों से स्वस्थ मीरगंज, स्वच्छ मीरगंज बनाने में सहयोग की बात कहते हुए कहा । नगर पंचायत नगरवासियों की सेवा में हमेशा तत्पर है । इसलिए गंदगी इधर उधर न फेंके बल्कि उसे डस्टबिन में डाल दें
स्वतंत्रता दिवस पर प्रकाश डालते हुए मुख्य पार्षद प्रतिनिधि पूनम मुखिया ने कहा कि हमें आजादी सभी वर्गों के अथक प्रयास से मिली है इसलिए हम सबको आपसी एकता अखंडता बनाकर रखने की जरूरत है। ध्वजारोहण में पहुंचे हजारों नगरवासियों को राष्ट्रीय मिठाई जलेबी के अलावा प्रसाद का वितरण किया गया ।