पूर्णियां/सिटी हलचल न्यूज
केनगर प्रखंड के सार्वजनिक दुर्गा मंदिर बैगना से सैकड़ों युवा कार्यकर्ता के साथ हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर तिरंगा यात्रा निकाल कर आजादी का महापर्व मनाया गया । तिरंगा यात्रा गली गली घुमाकर आजादी का जोश व उत्साह हर लोगों में भर दिया गया
तिरंगा यात्रा के पश्चात प्रखंड उपाध्यक्ष सुनील भगत, प्रखंड संयोजक दिलीप कुमार, सहारा पंचायत संयोजक किशोर कुमार , सदस्य कृष्ण कुमार भगत, डॉक्टर राहुल कुमार, डॉक्टर अजय कुमार, रौशन कुमार , आनंद कुमार समेत सैकड़ों युवाओं व ग्रामीणों के अलावा विश्व हिंदू परिषद तथा बजरंग दल के कार्यकर्ताओ के उपस्थिति में हर्षोल्लास पूर्वक 79 वें स्वतंत्रता दिवस मनाया गया
इस मौके पर राष्ट्रीय गीत, व भारत माता की जय के नारे से पूरा वातावरण देशभक्तिमय हो गया । देश के वीर सपूतों को याद करते हुए आजादी के इस महापर्व पर सभी युवाओ ने शपथ लिया कि आजादी हमें लाखों कुर्बानियों को याद दिलाती है। इस देश को फिर से गुलाम करने की साजिश हो रही है इसलिए सभी को एक होकर रहना है ताकि हमारी आजादी अटल रहे ।