विधानसभा प्रत्याशी निरंजन कुशवाहा ने आदिवासी समाज के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस

पूर्णियां/सिटिहलचल न्यूज

पूर्णिया में स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। धमदाहा विधानसभा के हरिनकोल और के.नगर के आदिवासी टोला में राजद नेता सह राजद के भावी उम्मीदवार निरंजन कुशवाह ने झंडोत्तोलन किया। इस मौके पर आदिवासी समाज ने अपने परंपरागत तरीके से ढ़ोल नागरा, नृत्य कर निरंजन कुशवाहा का स्वागत किया। वही निरंजन कुशवाहा ने आदिवासी समाज के बुजुर्गों को अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया


वहीं झंडोत्तोलन के बाद श्री कुशवाहा ने कहा कि आजादी के 78 वर्ष बीत जाने के बाद भी धमदाहा में आदिवासी समाज की स्थिति काफी दयनीय हैं। आज भी यहाँ कच्चे मिट्टी के घर विकास के मुँह को चिढ़ा रहा हैं। उन्होंने कहा कि यहाँ जो भी जनप्रतिनिधि हुए उन्होंने आदिवासी समाज को अपना बँधुआ मजदूर समझ लिया हैं, वोट लेने के बाद उन्हें अपने हाल पर छोड़ दिया जाता हैं


निरंजन कुशवाहा ने आदिवासी समाज को संबोधित करते हुए कहा कि आदिवासी समाज को इस दलदल से निकलने का एकमात्र उपाय शिक्षा हैं। उन्होंने कहा कि एक रोटी कम खाएं मगर अपने बच्चों को शिक्षा जरूर दे, ताकि कोई नेता आपको ठग न सकें। और शिक्षा से समाज का उत्थान हो सकें।  वहीं उन्होनें अंधविश्वास और शराब के प्रति भी समाज को जागरूक किया।इस मौके पर ईपिक मरांडी पुलिस बास्की  बल्लू बास्की मार्ग मरांडी रविचंद्रन सोरेन रविचंद्र सोरेन, बिरजू रामानी, सुजीत, बिसेश्वर मण्डल, राजकुमार मण्डल, बिजेंद्र हेमब्रम, प्रिंस हांसदा, इंदु देवी, अंजनी हांसदा,   उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post