कुर्सेला में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस।।महादलित टोला में झंडा तोलनकर बच्चों को कॉपी ,कलम,चॉकलेट किया गया वितरण सिओ।।

कुर्सेला में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस।।

महादलित टोला में झंडा तोलनकर बच्चों को कॉपी ,कलम,चॉकलेट किया गया वितरण सिओ।।


कुर्सेला सिटी हलचल न्यूज़ कटिहार 



कुर्सेला प्रखंड क्षेत्र में 79वां स्वतंत्रता दिव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड प्रमुख दीपमाला सिंह व थाना परिसर में थाना अध्यक्ष धर्म प्रकाश कुमार व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अमरलाल उत्तरी मुरादपुर पंचायत के महादलित टोला में अंचल पदाधिकारी से श्री अनुपम ने झंडोत्तोलन किया तथा परेड की सलामी भी ली। नगर पंचायत मुख्यालय सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में भी झंडोत्तोलन किया गया। सुतारा मेंही मिशन स्कूल में निदेशक प्रभात कुमार सिंह, लाइफ लाइन हॉस्पिटल में डॉ. कमर हाशमी, ने प्रभात फेरी निकालकर झंडोत्तोलन किया। विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यालयों में भी झंडोत्तोलन किया गया। 


वही महादलित टोला में अंचल पदाधिकारी के द्वारा झंडा तोलन के बाद महादलित टोला के दर्जनों बच्चे को सिओ सुश्री अनुपम ने कॉपी,कलम चॉकलेट,वितरण किया गया। जिसमें बच्चों के चेहरे पर मुस्कुराहट देखी गई। वहीं दूसरी ओर  शिक्षण संस्थानों में भी बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर को काफी आकर्षक ढंग से सजाया गया था। आपको यह भी बता दें कि सुतारा मेंही मिशन स्कूल में बच्चों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें अभिभावकों ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक, बुद्धिजीवी सहित पदाधिकारीगण मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post