राजस्व महा-अभियान आज से शुरू 19 अगस्त से पंचायतों में लगेगा शिविर ऐसे करे जमीन के कागज में सुधार

के नगर /कौनेन रजा

पूर्णियां : बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा आपके जमीन के रिकॉर्ड (अभिलेख) की अशुद्धियों के सुधार में तेजी लाने के लिए एक विशेष राजस्व महा-अभियान का आयोजन 16 अगस्त से शुरू कर दिया गया है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य आपके घर/पंचायत तक पहुँच कर आपके भूमि सम्बंधी दस्तावेजों की अशुद्धियों का सुधार करना है। इस को लेकर केनगर अंचल कार्यालय में तैयारी पूरी कर ली गयी है। प्रखण्ड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में आज से राजस्व महा-अभियान की शुरुआत हो चुकी है।  अंचल अधिकारी दिवाकर कुमार ने बताया कि इस अभियान के तहत दल के द्वारा रैयतदार के घर - घर पहुँचकर जमाबंदी दिया जायेगा


इसमें रैयतदार डिजिटाइज (ऑनलाइन) जमाबंदी में त्रुटि सुधार (परिमार्जन)  करा सकते है। जिसके तहत अपने नाम, खाता, खेसरा, रकवा और लगान की अशुद्धियों को ठीक करा सकते है। दूसरा उत्तराधिकारी नामांतरण जिसमे जमाबंदी रैयत की मृत्यु के बाद उत्तराधिकारियों के नाम से बनशाबली के आधार पर जमाबन्दी करा सकते है साथ ही बंटवारा नामांतरण के तहत संयुक्त जमाबन्दी के आपसी सहमति या रजिस्टर्ड या कोर्ट द्वारा बंटवारे के आधार पर हिस्सेदारों के नाम से अलग-अलग जमाबंदी करा सकते है

16 अगस्त से 15 सितंबर 2025 तक विभाग द्वारा गठित दल आपके घर आकर जमाबन्दी पंजी की प्रति और जो आपको आवश्यक हो वह आवदेन प्रपत्र वितरित करेंगे। आपके मौजा में दल के जाने की तिथि की जानकारी आपको आपके अंचल के माइक्रो प्लान से मिलेगी। शिविरों का आयोजन 19 अगस्त 2025 से 20 सितंबर 2025 तक प्रत्येक पंचायत सरकार भवन या आपके पंचायत के अन्य सरकारी भवन में हल्कावार विशेष शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों में आप अपने भरे हुए आवेदन प्रपत्र जरूरी कागजातों के साथ जमा कर सकते है। फिलहाल लोगों को जमाबन्दी में सुधार के लिए राजस्व महा-अभियान कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सरकार के द्वारा प्रचार-प्रसार के साथ अधिकारियों के द्वारा अपील किया जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post