किशनगंज/सिटी हलचल न्यूज संवाददाता
सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल में शनिवार को विद्यालय हितधारकों की एक बैठक आयोजित की गई।जिसकी अध्यक्षता डॉक्टर मीना कुमारी ने की। कार्यक्रम का उद्घाटन विद्या भारती बिहार क्षेत्र के क्षेत्रीय संगठन मंत्री ख्याली राम ने किया। लोक शिक्षा समिति के प्रदेश सचिव रामलाल सिंह ने अपनी प्रस्तावना में बताया की नई शिक्षा नीति के अंतर्गत जिस शिक्षण व्यवस्था एवं शैली का उपयोग करने पर विशेष बल दिया गया है
वह व्यवस्था एवं शैली विद्या भारती संचालित विद्यालयों में पूर्व से ही लागू है। सैनिक विद्यालय बनने के बाद हमारी जिम्मेवारी और अधिक बढ़ गई है।विद्यालय प्रबंधन समिति के सह सचिव अनिल अग्रवाल ने स्वच्छता एवं जल आपूर्ति पर विशेष बल दिया। पूर्व छात्र अभिनव मोदी ने एकल गीत प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया
क्षेत्रीय संगठन मंत्री ने विद्या भारती के गठन की उपलब्धियों का संक्षिप्त उल्लेख किया तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक डॉक्टर केशव बलिराम हेडगेवार के देश प्रेम एवं त्याग की विषय चर्चा की। डॉक्टर कुमारी मीणा ने विद्यालय के सर्वांगीण विकास हेतु हर संभव सहयोग करने की बात कही। विद्यालय के प्राचार्य नागेंद्र कुमार तिवारी ने अतिथियों का परिचय कराते हुए उन्हें अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।प्रशांति मंत्र के उच्चारण के साथ बैठक संपन्न हुई।
0 Comments